Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त, हवाई उड़ानें भी प्रभावित
Jammu Kashmir Snowfall: हवाई अड्डे पर भी भारी बर्फबारी के चलते उड़ानें देरी से संचालित करनी पड़ गई हैं। बर्फबारी के चलते दृश्यता की समस्या आन खड़ी हुई है।
Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में बीते दिन शुरू हुई हल्की बर्फबारी अब व्यापक रूप ले चुकी है। भारी बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आमजन की समस्याओं के साथ ही हवाई अड्डे पर भी भारी बर्फबारी के चलते उड़ानें देरी से संचालित करनी पड़ गई हैं। बर्फबारी के चलते दृश्यता की समस्या आन खड़ी हुई है। अचानक से मौसम के करवट बदलने के चलते हुई शुरू हुई भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
बर्फबारी के चलते उड़ानों में देरी होने की जानकारी देते हुए श्रीनगर हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि-"हमारे हवाई अड्डे पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते रनवे पर बर्फ इकट्ठा हो गयी है। हालांकि बर्फ को हटाने के लिए हमारा ऑपरेशन निरंतर प्रगति पर है। इस बीच दृश्यता महज 400 मीटर है, जिसके चलते सभी एयरलाइंस की उड़ानें देरी से चल रही हैं। हम उड़ानों की स्थिति को लगातार अपडेट करते रहेंगे।"
मौसम विज्ञान विभाग में जारी की थी चेतावनी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिन मंगलवार को हल्की बर्फबारी हुई थी तथा इसी दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मैदानी इलाकों में बारिश भी देखी गयी थी। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया था, जो कि आज सुबह की शुरुआत के साथ ही शुरू हो गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बीते दिन इस विषय में जानकरी देते हुए कहा था कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश व हिमपात होने की संभावना है।
बीते दिन का दर्ज तापमान
श्रीनगर में बीते दिन न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 2.4 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अतीरिक्त जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 12.2 डिग्री, बनिहाल में 4.6 डिग्री और भद्रवाह में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।