राजौरी में महिला सरपंच के घर के बाहर ब्लास्ट

जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा हिस्सा बन गया है, जहां पूर्ण शांति की बात करना बेमानी साबित होगा।

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-06-06 09:21 GMT

जम्मू-कश्मीर की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा हिस्सा बन गया है, जहां पूर्ण शांति की बात करना बेमानी साबित होगा। यहां के राजौरी जिले में एक महिला सरपंच के घर के बाहर रहस्यमयी ढंग से धमाके की बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सरपंच ने धमाके की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के अंद्रेला गांव में एक महिला सरपंच के घर के बाहर देर रात कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में घर की दीवार और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को नुकसान हुआ है। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी राजौरी शीमा नबी क़स्बा ने बताया कि धमाके की सूचना मिली है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News