अलर्ट जारी: जम्मू में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारे गए दोनों आतंकी श्रीनगर के

Jammu-Kashmir: के श्रीनगर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच देर रात हुई एक घटना की खबर सामने आ रही है। इस घटना के चलते श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-30 08:19 IST

भारतीय सेना (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच देर रात हुई एक घटना की खबर सामने आ रही है। इस घटना के चलते श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभीतक की प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षकर्मियों द्वारा मार गिराए गए दोनों आतंकी श्रीनगर के ही रहने वाले हैं।

दो आतंकियों को ढेर करने के बाद इलाके में और अन्य आतंकियों के छुपे होने के आसार के तहत सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में असलहा, गोला-बारूद और ज़िंदा करतूसें बरामद हुई हैं। सेना और स्थानीय पुलिस वल द्वारा श्रीनगर स्थित घटनास्थल वाले इलाके को सीज कर दिया गया है तथा तेजी से आसपास के इलाके तक तलाशी अभियान ज़ोरो-शोरों से जारी है।

सुरक्षाबालों द्वारा श्रीनगर के इलाके में आतंकियों के छुपे होने का इनपुट प्राप्त होने के बाद आतंकियों को चिन्हित कर और उनकी गोलियों का सामना करते हुए सैनिकों ने जवाबी कार्यवाही में आतंकवादियों को मार गिराया है।

सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच देर रात हुई यह मुठभेड़ की घटना श्रीनगर के रैनवारी इलाके की है। सुरक्षाबल द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए गए दोनों दहशतगर्दों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है।

कश्मीर के आईजी पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मार गिराए गए दोनों आतंकी बीते समय में हुई कई अप्रिय घटनाओं और हत्याओं में शामिल थे तथा दोनों में से एक के पास एक समाचार समाचार चैनल का पहचान पत्र प्राप्त हुआ है जो कि यकीनन पूर्ण रूप से फर्जी है। आईजी पुलिस ने यह भी बताया कि मुठभेड़ में ढेर दोनों आतंकी किसी बड़ी साजिश के तहत काम कर रहे थे, जिसका ज़ल्द ही उनसे प्राप्त कुछ सबूतों के आधार पर पता लगा लाया जाएगा।

Tags:    

Similar News