ममता बनर्जी का मिशन 2024: राष्ट्रीय राजनीति में आने के दिए संकेत, कहा- पूरे देश में 'खेला होबे'
Mamata Banerjee Mission 2024: दिल्ली पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और राष्ट्रीय राजनीति में आने के संकेत दिए।
Mamata Banerjee Mission 2024: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं वो एक हफ्ते तक राजधानी में रहेंगी और इस दौरान विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी, जो कि उनके मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में आने के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 का नेता कौन होगा यह वक्त बताएगा। हमने 'अच्छे दिन' बहुत देख लिए, अब हम 'सच्चे दिन' देखना चाहते हैं।
दिल्ली दौरे पर पहुंची ममता बनर्जी ने पेगासस मामले (Pegasus Hacking Case) को लेकर भी मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किपहले मेरा फोन हैक किया गया और अब अभिषेक और पीके का फी फोन हैक हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेगासस एक खतरनाक वायरस है, जिसके जरिए हमारी सुरक्षा खतरे में है। संसद में भी काम नहीं हो रहा है, विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। टीएमसी की मुखिया ने कहा कि इस वक्त इमरजेंसी से भी गंभीर हालात हो चुके हैं।
विपक्ष रचेगा इतिहास
वहीं, विपक्षी एकजुटता पर ममता ने कहा कि मेरे सभी विपक्षी नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं, अगर राजनीतिक आंधी चली तो कोई उसे रोक नहीं पाएगा। राजनीतिक तूफान को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है। विपक्ष और मजबूत होगा व इतिहास रचेगा, 2024 के लिए यही हमारी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में खेला होगा। जब 2024 में लोकसभा चुनाव होगा तो यह मोदी बनाम देश होगा।
क्या ममता की राष्ट्रीय राजनीति में होगी एंट्री
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह विपक्ष का चेहरा होंगे तो उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिक भविष्यवक्ता नहीं हूं, यह इस पर निर्भर करता है कि स्थिति कैसी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए चुनौती पेश करने चुनावी मैदान में उतरती हैं या नहीं। फिलहाल दिल्ली में रहने के दौरान वो कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी। उन्होंने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।