Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की मन की बात, Unsung Heroes और वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों का किया जिक्र
PM ने की प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को लेकर बात
अमृत महोत्सव के आयोजनों के बीच देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए गए। एक है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार। ये पुरस्कार उन बच्चों को मिले जिन्होंने छोटी सी उम्र में साहसिक और प्रेरणादायी काम किए हैं। हम सबको अपने घरों में इन बच्चों के बारे में जरूर बताना चाहिए। इनसे हमारे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और उनके भीतर देश का नाम रोशन करने का उत्साह जगेगा।
देश के Unsung Heroes
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है। हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया। दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झाँकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी यह अपील
पीएम मोदी ने इससे पहले देशवासियों से अपील की थी कि वो अपना मैसेज रिकार्ड कर उन्हें भेजें। जिसमें उन्होंने लोगों से जुड़ी कुछ प्रेरक कहानियां और विषयों के संदर्भ में साझा करने को कहा था।
पीएम मोदी ने किया महात्मा गांधी को नमन
आज मन की बात में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को नमन किया। इससे पहले पीएम मोदी आज दिल्ली में स्थित बापू की समाधि पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।