नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल के बाद गुरुवार को बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए हुई यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। बैठक में किसानों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया। जिसके तहत एक लाख करोड़ रुपये मंडी के जरिए सीधा किसानों तक पहुंचेगा। इसके साथ ही कोविड जैसी महामारी से लड़ने के लिए 23 हजार करोड़़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान किया गया।बैठक में जो बड़े फैसले हुए उसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार मंडियों का सशक्तिकरण चाहती है। एक लाख करोड़ रुपये मंडी के जरिए सीधा किसानों तक पहुंचेगा। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर ने बताया कि एपीएमसी मंडियों को और मजबूत किया जा रहा है। कृषि मंडियों को और संसाधन दिया जाएगा। मंडियां खत्म नहीं होने वाली हैं। यह केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक थी, जो वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हुई।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फोटो क्रेडिट : सोशल मीडियाक्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मुख्य बिंदुओं पर की बात 1- सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के माध्यम से कोविड की जाएगी मॉनिटरिंग 2- अगले 9 माह तक कोविड के लिए सभी हेल्थ केयर स्टूडेंट्स करेंगे काम3-736 जिलों में बच्चों के लिए बनाई जाएंगी पेडियाट्रिक केयर यूनिट्स, जिसमें होंगे 20 हजार बेड्स ।4-मंत्री ने कहा कि यदि कोविड मामलों में वृद्धि हुई तो इसके लिए एक फील्ड अस्पताल की आवश्यकता होती है तो 5,000 बिस्तर और 2500 बिस्तर कम समय में तैयार किए जा सकते है।5-.कोविड की संख्या बढ़ने पर 5,000 बेड और 2,500 बेड वाला बनेगा अस्पताल6-अगले 9 महीने में राज्यों में 10 हजार लीटर का ऑक्सीजन स्टोरेज सिस्टम किया जाएगा तैयार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, फोटो- सोशल मीडिया33 नए चेहरों को दिया गया मौकाबता दें कि केंद्रीय कैबिनेट में 10 मंत्रियों के प्रमोशन किए गए हैं। वहीं 33 नए चेहरों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। जानकारों की मानें तो कैबिनेट का विस्तार अगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया गया है। अगले साल उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनाव होने है। उसी हिसाब से टीम को तैयार किया जा रहा है।