Omicron Alert : तेजी से बढ़ा खतरा, सरकार का बड़ा एलान, 15 दिसंबर तक स्थगित हुई हवाई उड़ानें

Omicron Alert : देश में कोरोना महामारी ने वापस से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए। वर्तमान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-12-01 11:54 GMT

फ्लाइट (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Omicron Alert : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron variant in india) के चलते पूरी दुनिया में कोरोना काल जैसे पुराने हालात उत्पन्न होने शुरू हो गए हैं। देश में कोरोना महामारी ने वापस से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए। वर्तमान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

पहले की अपेक्षा लोग ना तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही कोविड के खिलाफ नियमों का पालन कर रहे हैं, ऐसे में निकटतम भविष्य में हालात और अधिक बेकाबू होने के आसार जन्म ले रहे हैं। फिलहाल लोगों के बीच ओमिक्रोन वैरिएंट के बाद रहे खौफ के चलते लोगों ने वापस से कोरोना के बचाव में मददगार वैक्सीन, मास्क और अन्य दिशानिर्देशों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

इसके अतिरिक्त सरकार भी इस ओर विशेष ध्यान दे रही है जिससे जल्द से जल्द इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके। इसी के मद्देनजर सरकार ने अब(omicron variant in india) अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (air flights suspended) पर 15 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

फोटो- सोशल मीडिया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बयान:

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय यात्री हवाई सेवाओं (air flights suspended) को पुनः 15 दिसंबर तक स्थगित करने का निर्णय लेते हुए कहा है कि समय आने पर आगे की संभावनाओं और दिशनिर्देशों के बारे में सूचित किया जाएगा। बीते महीने के आखिरी सप्ताह में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय यात्री हवाई उड़ानें (air flights suspended) 15 दिसंबर से शुरू होंगी।

सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को भांपते हुए अपने निर्णय पर पुनः विचार किया है तथा इस विचार के ही अंतर्गत 15 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ानें (air flights suspended) रद्द करते हुए आगे के विषय में अभी कुछ भी सुनिश्चित नहीं किया है। सरकार का कहना है कि 15 दिसंबर आने के करीब तक देश में उस वक़्त के कोरोना हालातों के मद्देनजर आगे कोई भी निर्णय लिया जाएगा।

विदेशी नागरिकों हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश-

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट से अत्यधिक जोखिम वाले देशो के यात्रियों को देश में आगमन के बाद एयरपोर्ट पर ही कोविड परीक्षण करवाने तथा परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा करना अनिवार्य होगा और यदि यात्री का कोविड परीक्षण नकारात्मक रहता है तो उन्हें 7 दिन तक क्वारंटाइन रखा जाएगा और उसके बाद 8वें दिन उनका पुनः कोविड परीक्षण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।इसके अलावा सकारात्मक परीक्षण वाले विदेशी यात्रियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News