Delhi-NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर में भीषण कोहरा, जमीन से आसमान तक आफत, ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट
Delhi-NCR Fog: आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही दृश्यता शून्य है, जिससे उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।;
Delhi-NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भयंकर कोहरा पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भयंकर कोहरा देखने को मिला। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद पूरी तरह से कोहरे की चादर में लिपट गया है। इतना भयंकर कोहरा है कि मानों सब कुछ कोहरे में खो गया है। विजीबिलिटी जीरो पहुंच गई है। सड़क, रेल, हवाई यातायात पर भी कोहरे का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
कोहरे ने स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है। सड़क पर वाहन रेंग रहे हैं। वहीं रेल और हवाई सेवा पर भी कोहरे की मार पड़ी है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं तो वहीं कई फ्लाइट्स अपने समय से उड़ान नहीं भर पा रही हैं। कोहरे के चलते गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। वहान चालकों को 20 से ज्यादा की स्पीड पर चलना मुश्किल हो रहा है। वाहन चालकों को एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़क किनारे लगे पेड़ भी नजर नहीं आ रहे हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही दृश्यता शून्य है, जिससे उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।
एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में रहें ताकि उन्हें उनकी फ्लाइट के बारे में सही जानकारी मिल सके।
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी भयंकर कोहरा पड़ रहा है। कोहरे का असर ऐसा है कि इसके कारण गनगनचुंबी इमारतें भी आंखों से ओझ हो गई हैं।
उत्तर भारत के कई हिस्से भी हैं चपेट में
कोहरे की चपेट में केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई इलाके भी हैं। जहां पर भयंकर कोहरा छाया हुआ है। यूपी के मेरठ, सहारनपुर, हापुड़, बरेली सहित कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई इलकों में घना कोहरा छाया हुआ है।