Petrol Diesel Price Hike: दिल्ली वालों पर महंगाई का कहर जारी, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च से शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है। आज शाम तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-04 22:18 IST

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Petrol Diesel Price Hike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया गया है। दोनों के रेट में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए कीमत के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 104.61 रुपये और डीजल का दाम (Diesel Price) 95.87 रुपये हो गया है।

इससे पहले भी हुआ था पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा

इससे पहले एक अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा किया गया था। इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी इजाफा किया जा चुका है। पीएनजी की कीमत 5.85 रूपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद नोएडा में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/एससीएम हो गई है।

सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी

इसके अलावा सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं। आईजीएल के वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में अब एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत 60.81 रूपये हो गई है। जो कि पहले 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए। इसकी कीमतों में 250 रूपये का इजाफा कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच चुकी है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ताजा अपडेट के अनुसार, मुंबई में जहां पेट्रोल 118 रूपये लीटर तक पहुंच चुका है वहीं डीजल भी 102 रूपये प्रति लीटर को पार कर चुका है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को बढ़ी हुई कीमतों के बाद पेट्रोल का दाम 104.61 रुपये और डीजल का दाम 95.87 रुपये हो गया है।

बता दें कि बीते 22 मार्च से एकबार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है। यही वजह है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल एकबार फिर शतक मार चुका है।

Tags:    

Similar News