आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर का फंदे पर लटका मिला शव, जांच में लगी टीम
Kolkata Doctor Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर का शव फंदे पर लटका मिला है। जिसके बाद से यह कॉलेज फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है।;
Kolkata Doctor Case: बंगाल का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज की एक बीस वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी स्थित अपने कमरे में संदिग्ध रूप से मृत पाई गई। छात्रा एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
इस केस में मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार को महिला छात्रा ईएसआई क्वार्टर में स्थित अपने कमरे में अकेली थी। उसके पिता विद्यासागर प्रसाद एक बैंक में काम करते हैं और इस समय वो मुंबई में तैनात है। वहीं पीड़िता की मां, सुमित्रा प्रसाद, कमरहाटी स्थित ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर हैं।
मां ने किया फोन, नहीं आया बेटी का कोई जवाब
कमरहाटी के ईएसआई क्वार्टर में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गुरुवार रात वह अपने घर में अकेली थी। उसके पिता मुंबई में बैंक कर्मचारी हैं, जबकि मां ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर हैं। घटना से पहले छात्रा ने अपनी मां को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सका। बाद में जब मां ने फोन किया, तो छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया।
फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश
घर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्रा फंदे से लटकी मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आधिकारिक रूप से पुलिस और परिजनों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।