Parliament Budget Session 2025: हंगामे के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही, विपक्षियों ने महाकुंभ हादसे का उठाया मुद्दा

Parliament Budget Session 2025: बजट के बाद आज लोक सभा और राजयसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-03 11:17 IST

Parliament Budget Session 2025

Parliament Budget Session 2025: बजट सत्र में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। आज बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके आलावा आज सदन में बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट भी पेश करने वाली थी लेकिन अब उसे आज नहीं पेश किया जाएगा। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महाकुम्भ में हुए हादसे को लेकर विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही सदन में नारेबाजी शुरु हुई तुरंत ओम बिडला ने सभी सांसदों को कहा कि आप लोग सदन नहीं चलने देंगे क्या? जिसके बाद उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा बनाएं रखें, और प्रश्नकाल चलने दिया जाए।

जनता ने आपको नारेबाजी के लिए नहीं चुना है 

आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तुरंत विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसपर बोलते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने कहा कि जनता ने आपको यहाँ नारेबाजी करने के लिए नहीं चुना है। आपके अपील है कि इस सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दे। जनता आपसे इसका जवाब मांगेगी। इसीलिए सत्र के पहले दिन ऐसा नजारा ठीक नहीं है।

आज सदन में टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 18 फीसदी जीएसटी लिया जा रहा है। जिसकी वजह से महंगाई आसमान को छू रही है। आप अगर ये जीएसटी हटा लें तो इन कीमतों में कमी आ सकती है। इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इसका निर्णय जीएसटी काउंसिल लेती है, जिसमें बंगाल की सीएम भी रहती हैं। 

सदन में मोदी-योगी के खिलाफ विपक्ष की नारेबाजी 

मौनी अमावस्या वाले दिन महाकुम्भ में मची भगदड़ को लेकर आज सदन में विपक्षी सांसद सदन में भारी हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी सांसद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की है। सदन में इस तरह से हो रहे हंगामें को देखते हुए स्पीकर ने यह अपील की है कि वो इस समय ये विषय न उठाएं, आगें इसके लिए समय दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News