खुशखबरी: PM किसान सम्मान योजना का पैसा खाते में ट्रांसफर, करोड़ों किसान हुए लाभान्वित

किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की आठवीं किस्त की राशि खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update: 2021-05-14 07:20 GMT

 डिजाइन फोटो (  सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : किसानों ( Farmer ) के लिए खुशखबरी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की आठवीं किस्त की राशि खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं और किसान परिवार के खातों में 19 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है।

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 3 किस्त जाती है, जिसकी कुल राशि 6 हजार रुपए होते हैं। इस योजना की शुरूआत 2018 में की गई थी, जिसका उद्देश्य कमजोर किसानों को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन रहना जरूरी है।

यहां देख सकते हैं अपना नाम

जो किसान इस योजना से वंचित है और इसका फायदा लेना चाहते हैं या इसके लिए आवेदन किया है तो अपना नाम इस तरह से लाभार्थियों की सूची में देख सकते हैं तो मोदी सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर देखा जा सकता है।

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

जिन लोगों की मासिक पेंशन 10 हजार से अधिक है या, रिटायर है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। चिकित्सक, इंजीनियरों, वकीलों, सीए के परिवार के लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। साथ ही अगर आप को इस योजना की राशि नहीं मिली है तो पीएम किसान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या ऑफिसियल ईमेल आईडी पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News