PM Modi Security Breach: अब आया सोनिया गांधी का बयान, पीएम सुरक्षा चूक मामले में कार्यवाही की कही बात

PM Modi Security Breach: बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भठिंडा से फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-06 20:09 IST

पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला

PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा चूक मामले में आया सोनिया गांधी का बयान, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से चूक के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही करने को लेकर कही बात

बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भठिंडा से फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक और जहां भाजपा के तमाम शीर्ष नेता सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दोषी ठहरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री चन्नी अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री के काफिले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी से बात कर मामले का जायजा लिया है।

सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना बेहद गंभीर मुद्दा है। इसी के साथ सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री चन्नी से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने को कहा है।

जानें क्या है पूरा मामला

बुधवार को पंजाब में भठिंडा से फिरोजपुर सड़क मार्ग से जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शकारियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के चलते करीब 20 मिनट तक इंतेज़ार करना पड़ा, जिसके बाद भी हालत सामान्य ना होने पर प्रधानमंत्री अपने काफिले समेत वापस लौट गए।

वापस लौटने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुस्सा पंजाब सरकार पर फूटा, उन्होनें अधिकारियों द्वारा कहलवाया की-"मुख्यमंत्री चन्नी जी को धन्यवाद कहना कि मैं जीवित अवस्था में वापस लौट पाया।"

सीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी तस्वीर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इंतज़ाम में इस भारी चूक के चलते मामला बेहद गर्म गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम शीर्ष भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा साथ ही पंजाब की वर्तमान कांग्रेस सरकार और जमकर निशाना साधा है।

साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतेज़ाम में हुई इस भारी चूक को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लिखित रिपोर्ट मांगी है।

Tags:    

Similar News