PM Modi UP visit: पीएम मोदी इस माह चार बार और आएंगे यूपी, एजेंडे में गंगा एक्सप्रेसवे, किसान महिलाएं और कानपुर मेट्रो
PM Modi UP visit: इस माह पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे , किसान, महिलाएं और कानपुर मेट्रो के लिए चार बार और आएंगे यूपी।;
PM Modi UP visit: इन दिनों उत्तर प्रदेश सभी के चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दो दिवसीय दौरे के लिए आये और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन किया। पीएम ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ। लेकिन अभी यूपी में कई काम बाकी है। इस माह पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे , किसान, महिलाएं और कानपुर मेट्रो के लिए चार बार और आएंगे यूपी।
बता दें, आगामी विधान सभा से पहले कानपूर मेट्रो (Kanpur Metro Train) का काम पूरा करने की तैयारी हो रही है । जिसके बाद यहाँ ट्रैफिक की समस्या दूर हो जाएगी । पहले फेज की मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आने वाले हैं । लेकिन इससे पहले पीएम मोदी एक बार फिर काशी का दौरा करेंगे। 23 दिसंबर को को वो एक बार फिर कशी आने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं ।
गंगा एक्सप्रेसवे का काम
गंगा एक्सप्रेसवे का काम भी ज़ोरों पर है । शाहजहांपुर समेत 12 जिलों से होकर जाने वाले एक्सप्रेस वे पर 36 हजार करोड़ का खर्च किए जाएंगे। जिसमें कुनिया चचोरा, बिरया कला, हारचचोरा, मोहनिया, पहुरा, ननिउरा, गिरधरपुर, डरी हुलाऊ, लेही, चमरपुरा, पूरी, दिउरा, खूटा, नगला खंडहर, जिगनेरा, उजोरा, ढका तालुके उजेरा, गुलडिया, नगला नाथ, सरखंडा, चौरा खुर्द, चौकी आजमपुर, हैजारेह, चौकी आजमपुर, करनापुर तालुके चौकी आजमपुर ।
किसानों से वर्चुअल संवाद आज
16 दिसंबर यानी आज प्रधानमंत्री जैविक और गो आधारित प्राकृतिक खेती पर किसानों से वर्चुअल संवाद करने वाले हैं। सुबह 11 बजे सुबह प्रदेश के सभी ब्लॉक और कृषि कल्याण केंद्रों पर किसानों के साथ संवाद करेंगे। इसमें करीब 800 किसान शामिल होंगे।