CoWin Global Conclave : पीएम मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को करेंगे संबोधित, जानें कौन देश लेंगे हिस्सा

CoWin Global Conclave : पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा ले रहे जिसमें अपने विचारों को साझा करेंगे।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-05 07:24 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो -सोशल मीडिया)

CoWin Global Conclave : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कोविन वैश्विक सम्मेलन (CoWin Global Conclave) में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें वह अपने विचारों को साझा करेंगे। भारत के साथ इस सम्मेलन में कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा सहित 50 देशों ने टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के लिए डिजिटल मंच कोविन (Digital Platform CoWin) को अपनाने में रूचि दिखाई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीओ ने डॉ. आर एस शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मंच का ओपेन सोर्स संस्करण तैयार करें। और जो भी देश चाहते हैं इसे निःशुल्क दें। एनएचए ने ट्वीट कर कहा ' यह घोषणा करते हुए हम खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविन वैश्विक सम्मेलन में अपने विचार साझा करेंगे और भारत कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को कोविन की पेशकश करेगा।

आपको बता दें कि इस कोविन वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। इस सम्मेलन को विदेश सचिव एच. वी. श्रंखला, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीओ डॉ. आर एस शर्मा भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित कर सकते हैं। एनएचए ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर बताया कि डिजिटल सम्मेलन में विभिन्न देशों के स्वास्थ्य एवं प्रद्योगिकी विशेषज्ञ प्रतिनिधित्व करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Tags:    

Similar News