PM Modi Gujarat visit : गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, WHO महानिदेशक और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रहेंगे साथ
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ WHO के महानिदेशक और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रविंद्र कुमार जगन्नाथ भी मौजूद रहेंगे।;
PM Modi in Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी (PM Modi) के गुजरात दौरे पर उनके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के महानिदेशक टेड्रॉस घेब्रेयसस (Tedros Ghebreyesu) भी कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे में कई बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही करीब 22,000 करोड रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे पर 19 अप्रैल का उनका कार्यक्रम जामनगर में जहां "डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर रीजनल मेडिसिन" की आधारशिला रखी जानी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रॉस घेब्रेयसस भी उपस्थित रहेंगे। अगले दिन 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में एक समिट में जाएंगे।
वहीं 20 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद में आज ही आदिजाति महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद जिले में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें यह योजना दाहोद जिले के दक्षिणी क्षेत्र में करीब 800 करोड़ से अधिक की लागत से नर्मदा नदी बेसिन पर बनाया गया है। इस जल परियोजना का उद्घाटन होते ही दाहोद के आसपास के करीब 300 गांव जल से संबंधित समस्या दूर हो जाएगी।
इसके साथ ही 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दाहोद इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बिल्डिंग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, और स्मार्ट वाटर ड्रेनेज सिस्टम जैसी 5 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री रविंद्र कुमार जगन्नाथ भी आ रहे हैं। बता दें मॉरीशस के प्रधानमंत्री रविवार को अपने आठ दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं और आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात गए हैं। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी दौरे पर भी जाएंगे।