Punjab and Jammu Border: सीमाओं पर बीएसएफ लगा रहा एंटी-ड्रोन डिवाइस, घुसपैठी ड्रोन पर रहेगी पैनी नजर
Punjab and Jammu Border: बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सीमा पर भी हम एंटी-ड्रोन डिवाइस स्थापित कर रहे हैं। ताकि आतंकियों की हलचल को नकाम किया जा सके। डीजी ने कहा कि हमारे पास पहले से ही कुछ एंटी-ड्रोन डिवाइस हैं जो ठीक काम कर रहा है, लेकिन हम आने वाले समय में और अधिक स्थापित करेंगे।;
पंजाब और जम्मू की सीमा (Punjab and Jammu border) को मजबूत करने के लिए बीएसएफ की ओर से एंटी-ड्रोन डिवाइस (anti drone device) लगाए जा रहे है। ताकि किसी प्रकार के अवैध ड्रोन की घुसपैठ का पता लग सके। इसी को लेकर दिल्ली में बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह (BSF DG Pankaj Singh) ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब और जम्मू सीमा की बात है तो ड्रोन उड़ानें चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि इस साल में ड्रोन को कम से कम 67 बार देखा है। इन ड्रोन की मदद से ड्रग्स, मुख्य रूप से हेरोइन, हथियार, बम, ग्रेनेड की सप्लाई करने में प्रयोग में लाया जाता है। डीजी ने कहा कि बीएसएफ ने दो बार ड्रोन मार गिराने में सफल रही हैं।
बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह (BSF DG Pankaj Singh) ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सीमा पर भी हम एंटी-ड्रोन डिवाइस स्थापित कर रहे हैं। ताकि आतंकियों की हलचल को नकाम किया जा सके। डीजी ने कहा कि हमारे पास पहले से ही कुछ एंटी-ड्रोन डिवाइस हैं जो ठीक काम कर रहा है, लेकिन हम आने वाले समय में और अधिक स्थापित करेंगे।
एंटी-ड्रोन डिवाइस को बीएसएफ व सेना में प्रयोग करने से काफी मदद मिलेगी। इस प्रणाली से घुसपैठी ड्रोन पर नजर रहेगी और उस कार्रवाई की जा सकेगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।