ऐक्शन में पंजाब सरकार: ड्रग्स मामले में SIT गठित, बिक्रम मजीठिया के बुरे दिन शुरू

Punjab News: पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में आरोपों की जांच करने के लिए नई विशेष जांच दल (SIT) का पुनर्गठन किया है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-03-20 20:46 IST

 पंजाब: सीएम भगवंत मान, बिक्रम मजीठिया: Photo - Social Media

Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) सरकार ने राज्य पुलिस को आदेश देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में आरोपों की जांच करने के लिए नई विशेष जांच दल (SIT) का पुनर्गठन किया है। यह एसआईटी टीम बिक्रम मजीठिया पर लगे आरोपों की वापस से जांच कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

आपको बता दें कि पूर्व को कांग्रेस सरकार के दौरान SAD नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले के तहत बीते वर्ष 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कर्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह 23 फरवरी तक रिहाई पर बाहर थे और उसके बाद से वह अभीतक पटियाला केंद्रीय कारागार में हैं।

नवीनतम स्तर से जांच के लिए एसआईटी का पुनर्गठन

पंजाब की 'आम आदमी पार्टी' सरकार में मामले की नवीनतम स्तर से जांच के लिए एसआईटी (SIT) का पुनर्गठन किया है। इस नई 5 सदस्यीय एसआईटी की अध्यक्षता एआईजी (अपराध) गुरशरण सिंह संधू करेंगे तथा इनके साथ इस टीम में गठित एसआईटी के अन्य सदस्य में एआईजी राहुल एस, एआईजी रंजीत सिंह ढिल्लों, डीएसपी रघुवीर सिंह और डीएसपी अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। इससे पूर्व सम्बन्धित मामले में तीन सदस्यी एसआईटी की अध्यक्षता एआईजी बलराज सिंह कर रहे थे तथा इनके साथ टीम में डीएसपी कुलवंत सिंह और डीएसपी राजेश कुमार शामिल थे।

क्या है बिक्रम सिंह मजीठिया मामला

आपको बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया पर बीते 20 दिसंबर को मोहाली पुलिस स्टेशन में ड्रग्स स्मगलिंग मामले के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था, जिसपर अभीतक लगातार जांच जारी है। बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ यह मामला ड्रग रोधी विशेष कार्य बल (Anti-Drug Special Task Force) के प्रमुख एडीजीपी हरप्रीत सिंह सिद्धू द्वारा फरवरी 2018 में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News