कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियां की रद्द

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है।

Update:2021-04-18 11:48 IST

राहुल गांधी ( फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहा है। प्रदेश में नेताओं के चुनावी जनसभाओं में कोविड नियमों को जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसकी आलोचना हो रही है। अब इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है।


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।


बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने देश में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी'। दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में आने वाली भीड़ को लेकर यह कटाक्ष किया है।



Tags:    

Similar News