Rahul Gandhi Twitter: अनलॉक हुआ राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट, कई कांग्रेसी नेताओं के हैंडल से ताला हटा

Rahul Gandhi Twitter: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को ट्विटर ने रिस्टोर कर दिया है। बीते एक हफ्ते से राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट लॉक था।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-08-14 11:04 IST

राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)

Rahul Gandhi Twitter: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को ट्विटर ने रिस्टोर कर दिया है। बीते एक हफ्ते से राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट लॉक था। ऐसे में अब उनका एकाउंट अनलॉक कर दिया गया है। ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट लॉक किए हुए थे। जिस लेकर राहुल गांधी ने दावा किया था, कि 5000 नेताओं के ट्विटर एकाउंट लॉक किए गए हैं।

राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, गौरव वल्लभ, मानिक टैगोर, पवन खेड़ा का भी ट्विटर एकाउंट फिर से बहाल हो गया है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में कथित रेप और हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने मुलाकात की फोटोज ट्विटर पर शेयर की थी। तभी से राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था। जिस पर ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।

हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं 

शुक्रवार को राहुल ने कहा कि ट्विटर का एक्शन दिखाता है कि वे एक तटस्थ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं हैं। वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और मीडिया पर भी नियंत्रण है। अब हमारे पास एक मात्र यही आशा की किरण थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये प्लेटफॉर्म भी तटस्थ नहीं है।"

राहुल ने कहा कि ये सिर्फ राहुल गांधी पर हमला नहीं है बल्कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। इसका राजनीतिक असर भी होगा, ये लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। ट्विटर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, उन्हें लॉक करके उनके विचारों की अभिव्यक्ति को कुचला जा रहा है। बड़े पैमाने पर अकाउंट को लॉक करने की वजह क्या है?

इस लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट और पार्टी नेताओं के 5000 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।

Tags:    

Similar News