विधानसभा चुनाव से पहले RSS ने किया बड़ा बदलाव, अब BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखेंगे अरुण कुमार
खबरों की मानें तो आरएसस की ओर से बीजेपी के साथ समन्वय का काम अब अरुण कुमार (Arun Kumar) देख सकते हैं
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस (RSS) में बड़ा बदलाव हो सकता है, खबरों की मानें तो आरएसस की ओर से बीजेपी के साथ समन्वय का काम अब अरुण कुमार (Arun Kumar) देख सकते हैं, इससे पहले आरएसएस (RSS) के कृष्ण गोपाल (Krishna Gopal) बीजेपी और राजनैतिक संपर्क का काम देखते थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी अरुण कुमार को सौंप दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्ण गोपाल स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां है, इस वजह से उन्हें हटाकर अरुण कुमार को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कहा जा रहा है कि अरुण कुमार अब के साथ समन्वय का कार्य करेंगे। इसके अलावा आरएसएस ने पश्चिम बंगाल में भी कई बड़े बदलाव किए है।
गोरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आरएसएस की ओर से किए गए इस बदलाव को इन चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।