Prime Minister Nutrition Scheme: स्कूलों में बच्चों को बाजरे का पोषण देने की तैयारी, जल्द किया जाएगा Menu में शामिल
Prime Minister Nutrition Scheme : प्रधानमंत्री पोषण योजना’ (Prime Minister's Nutrition Scheme) के तहत बच्चों को खाने में बाजरा (Millet) देने का अनुरोध किया है।
Prime Minister Nutrition Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा स्कूली छात्रों को जल्द ही बाजरे से बने व्यंजन (millet meal) दिए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से संपर्क किया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के प्रशासनों से 'प्रधानमंत्री पोषण योजना' (Prime Minister's Nutrition Scheme) के तहत बाजरा (Millet) शुरू करने का अनुरोध किया है। इसका उद्देश्य छात्रों को अधिक पोषक भोजन मुहैया (nutritious food) कराना है।
छोटे वीडियो तैयार कर स्कूलों में प्रदर्शित करें
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके बारे में बताया है कि सभी राज्यों को यह सुझाव दिया गया है कि हफ्ते में एक बार बाजरा (मोटे अनाज) को मेनू में शामिल करें। उन्होंने आगे कहा कि बाजरा आधारित व्यंजनों को लोकप्रिय बनाने के लिए खाना पकाने की प्रतियोगिताएं आयोजित करें। बाजरे की अच्छाई के बारे में लोगों को जागरूक करें, इसके लिए छोटे वीडियो तैयार कर उन्हें स्कूलों में प्रदर्शित करने का भी सुझाव दिया। योजना के कार्यक्रम अनुमोदन बोर्ड द्वारा अनुमोदित किए जाते हैं।
पोषण योजना में बाजरा की शुरूआत को बढ़ावा
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि खाद्यान्न की पूरी लागत केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। इतना ही नहीं नीति आयोग भी पोषण योजना में बाजरा की शुरूआत को बढ़ावा दे रही है। परामर्श के दौरान ओडिशा, तेलंगाना और कर्नाटक के बाजरा पर सर्वोत्तम प्रथाओं को अन्य राज्य सरकारों के प्रशासन के साथ साझा किया गया है। इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी है।
बता दें कि इस योजना में 3 प्रकार के खाद्यान्न अर्थात गेहूं, चावल और मोटे अनाज का प्रावधान है। वार्षिक कार्य योजना और बजट (एडब्ल्यूपी एंड बी) में राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासनों द्वारा उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद्यान्न आवंटित किया जाता है।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।