The Kashmir Files के बाद अब Gujarat Files चर्चा में
Gujarat Files: द कश्मीर फाइल्स को देशभर में मिल रही प्रशंसा के बाद अब डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने भी गुजरात दंगों का सच सामने लाने के लिए गुजरात फाइल्स नामक फिल्म बनाने का ऐलान किया है।
Gujarat Files: पूरे देश में इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स चर्चा का विषय बनी हुई है। कश्मीरी पंडितों की सच्चाई को बयां करने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ रहा है। दूसरी ओर देश में एक वर्ग इस फिल्म का विरोध भी कर रहा है और उसकी दलील है कि इससे देश में एकता की भावना खत्म होगी और तनाव बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विरोध की चर्चा करते हुए कहा है कि जब कश्मीर का सच सामने आया तो कुछ लोगों को बड़ी बेचैनी हो रही है।
द कश्मीर फाइल्स को देशभर में मिल रही प्रशंसा के बाद अब डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने भी गुजरात फाइल्स नामक फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इस बाबत किए गए अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कुछ सवालों का जवाब भी मांगा है। द कश्मीर फाइल्स को अधिकांश भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है और माना जा रहा है कि अब गुजरात फाइल्स को लेकर नया विवाद पैदा हो सकता है।
डायरेक्टर विनोद कापड़ी का कहना है कि गुजरात फाइल्स में गुजरात दंगों का सच दिखाया जाएगा। दरअसल गुजरात में गोधरा कांड के बाद कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे और इसमें काफी संख्या में लोगों की जान गई थी।
गुजरात दंगे के दौरान राज्य की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार पर कोई कार्रवाई न करने का बड़ा आरोप लगा था। हालांकि बाद में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी गई थी। इस फिल्म को लेकर एक बार फिर विवाद पैदा हो जाने की आशंका है।
फिल्म निर्माताओं ने भी दिया भरोसा
कापडी का यह भी कहना है कि गुजरात फाइल्स नामक फिल्म की घोषणा के बाद मेरी कुछ फिल्म निर्माताओं से बात भी हो गई है और वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस बाबत मुझे आश्वासन भी दिया है।
विनोद कापड़ी इससे पहले पीहू और मिस टनकपुर हाजिर हो जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उनकी डॉक्यूमेंट्री भी काफी चर्चित हुई थी। अब उनके ट्वीट के बाद गुजरात फाइल्स की भी खूब चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने बोला था विरोधियों पर हमला
पीएम मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों के बीच द कश्मीर फाइल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इस फिल्म के तथ्यों को झुठलाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में वह सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है जिसे दशकों तक दबाए रखा गया। उन्होंने फिल्म के विरोधियों पर भी निशाना साधा था। उनका कहना था की फिल्म के कलात्मक पक्ष की समीक्षा करने की जगह कुछ लोग कश्मीर से जुड़े तथ्यों को झूठ साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने अभिव्यक्ति की आजादी की बात करने वालों का जिक्र करते हुए कहा था कि अब इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा बेचैनी हो रही है।