The Kashmir Files: चिढ़ गए थियेटर वाले महिलाओं के भगवा दुपट्टे से, हटाने को कहा तो हुआ बवाल

The Kashmir Files : यह मामला महाराष्ट्र के नासिक का है, जहां थियेटर में महिलाओं और थिएटर कर्मियों के बीच जमकर हंगामा और तू-तू, मैं-मैं हो गई।;

Written By :  aman
Update:2022-03-24 10:20 IST

The Kashmir Files

The Kashmir Files : विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files ) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रही है। फिल्म के साथ कई विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। कोई इसे राजनीति के चश्मे से देख रहा है, तो कोई मजहब के। लेकिन, हालिया घटना कुछ अलग ही है। ताजा मामला महाराष्ट्र के नासिक का है जहां थियेटर में महिलाओं और थिएटर कर्मियों के बीच जमकर हंगामा और तू-तू, मैं-मैं हो गई।

दरअसल, ये सारा विवाद महिलाओं के दुपट्टे के रंग से शुरू हुआ। हुआ यूं, कि कुछ महिलाओं का एक समूह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने आईं थीं। इस दौरान महिलाओं ने केसरिया दुपट्टा पहन रखी थी। महिलाओं को आरोप है, कि थियेटर कर्मियों ने उन्हें दुपट्टा हटाने को कहा। बस, इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया। महिलाओं ने मीडिया को बताया कि सिनेमा हॉल पहुंचने से पहले वहां के स्टाफ ने उन लोगों को केसरिया दुपट्टा हटाने को कहा। दुपट्टे के साथ वे लोग सिनेमा के अंदर जाने नहीं दे रहे थे। 

दुपट्टा के साथ सिनेमा हॉल में घुसने की मनाही

पीड़ित महिलाओं में से एक ने मीडिया को बताया कि, 'हम कुछ महिलाएं एक ग्रुप में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने थियेटर पहुंचीं। हमारे पास कुछ और नहीं था। हमने अपनी पहचान के लिए केसरिया दुपट्टा पहनने का फैसला किया। लेकिन, थियेटर में हमलोगों से दुपट्टा हटाने को कहा गया। थियेटर कर्मियों ने उन महिलाओं से कहा, जब तक दुपट्टा नहीं हटाएंगी तब तक सिनेमा हॉल के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर बहस और हंगामा हो गया।

इस मामले पर स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, कि सिनेमा हॉल में कुछ विवाद जरूर हुआ था, लेकिन अब सब कुछ शांत हो चुका है। 

फिल्म पर अपना-अपना मत 

बता दें, कि विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं। बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। जबकि हिंदूवादी संगठनों का इससे जोर-शोर से समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। वहीं, विपक्षी पार्टियां सहित कुछ मुस्लिम संगठन फिल्म को नफरत फैलाने वाला बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News