देश या धर्म! मोहम्मद शमी मुजरिम हैं, शरीयत की नजर में गुनहगार; बड़ी मुश्किल में खिलाड़ी

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते देख मौलाना इस कदर भड़क गये हैं कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को मुजरिम ही करार दे दिया है।;

Update:2025-03-06 13:40 IST

 Mohammad Shami

Mohammed Shami: दुबई में ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के दौरान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ग्राउंड में एनर्जी ड्रिंक पीते हुए दिखायी दिये थे। मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बरेली के मौलाना बेहद खफा हो गये हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस मामले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि रोजे को इस्लाम में फर्ज करार दिया गया है। अगर कोई भी शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार माना जाता है।

मोहम्मद शमी को मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते देख मौलाना इस कदर भड़क गये हैं कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को मुजरिम ही करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा। उन्होंने रोजा न रखकर बड़ा गुनाह किया है। रोजा रखना उनका फर्ज है और शरीयत की नजर में रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है। वह मुजरिम हैं।

अल्लाह ने अपने बंदों को जो भी...

मोहम्मद शमी से खफा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा यह भी कहा कि उन्हें ऐसा हरगिज नहीं करना चाहिए था। उन्होंने क्रिक्रेट टीम के गेंदबाज को हिदायत देते हुए कहा कि खेलकूद करें, सारे काम को वह अंजाम दें। लेकिन अल्लाह ने अपने बंदों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी है। उसे हर कीमत पर जरूर निभाएं। इस्लाम के नियमों को अमल करें। मोहम्मद शमी को यह सब जरूर समझना चाहिए। उन्हें अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी भी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दुबई में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सेमीफइनल मैच के दौरान ग्राउंड पर गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उस तस्वीर में मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते हुए दिखायी दिये। जिसके बाद मोहम्मद शमी से मौलाना बेहद नाराज हो गये। उन्होंने गेंदबाज के ऐसा करने को अनुचित माना। उन्होंने यह कहा कि रोजा न रखना बेहद गलत है। मौलानाओं ने मोहम्मद शमी को इसके लिए गुनाहगार मानते हुए नसीहत भी दी।  

Tags:    

Similar News