कोरोना का कहर: अगर नजर आएं ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान
कोरोना वायरस ने पूरे देश में पांव पसार लिया है। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। हर रोज ..;
कोरोना वायरस ( सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने पूरे देश में पांव पसार लिया है। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। हर रोज लाखों की संख्या में नए केस आ रहे हैं। सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारत सरकार ने कोरोना से तबाही का मंचर देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर जंगल में आग की तरह फैल रही है। जिसके कारण लोगों में दहशत बना हुआ है। वहीं दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यहां एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा केस एक्टिव है।
आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के लक्षण हैं सूखी खांसी, बुखार, खाने के स्वाद में कुछ महसूस न होना। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर का कुछ अलग ही नया रूप दिख रहा है। आइए देखते हैं क्या है नया रूप
नया रूपः
बता दें कि कोरोना के इस नए रूप के बारे में अध्ययनों से पता चला है कि यह न केवल शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को खराब करता है बल्कि इम्यून सिस्टम को भी खराब कर देता है। इस नए केस में कोरोना मरीज को बहुत तेज बुखार आता है। इतना ही नहीं इसके साथ ही मांसपेशियों में दर्द, पेट खराब, बहरापन, और कंजक्टिवाइटिस यानी आखों में जलन। एक्सपर्ट का कहना है कि, 'आजकल, हम कोरोना के कुछ नए रूप देख रहे हैं। जैसे कि बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सूखी और लगातार खांसी, और स्वाद न लगना. इसके अलाव सिरदर्द, चकत्ते, पेट में गड़बड़ी, हाथ और पैर की उंगलियों के रंग बदलना शामिल है.'
तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया रूपः
अध्ययनों से पता चला है कि यूके वेरिएंट या केंट वेरिएंट B.1.1.7 में तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही केंट वेरिएंट 70 फीसदी ज्यादा जानलेवा है। इस नए रूप के लक्षण मरीजों में दिखते हैं।
वैक्सीन का होगा असरः
शोधकर्ताओं से पता चला है कि इस नए रूर पर वैक्सीन का ज्यादा असर नही हो रहा है। जहां पिछले महीने में आईसीएमआर को कोविड-19 के 192 नए रूप मिले हैं। इस नए रुप को देखते हु वैक्सीन में बदलाव किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस बदलाव ने कम से कम चार या पांच महीना लग सकता है