अच्छी पहल: वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले होंगे मालामाल, जानें डिटेल
कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर लोगों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं...
corona virus update: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसी को लेकर बुध को एक खास ऑफर का एलान किया गया है। यह ऑफर अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद स्लो है, जिसे गति देने के लिए वहां के मेयर ने खास ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को 100 डॉलर (7 हजार 442 रुपये) दिए जाएंगे। यह ऑफर शुक्रवार से लागू हो रहा है।
कर्मचारियों को 13 सितंबर तक टीका लगवाना होगा
ऑफर की जानकारी देते हुए मेयर बिल डी ब्लासियो ने बताया कि, 'मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण बहुत जरूरी है, लेकिन कई लोग कोविड वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते हैं, जो संक्रमण को बढ़ावा देने वाला है। यह देखकर हमने फैसला लिया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों के लिए 100 डॉलर दिए जाएंगे।' शहर के सभी कर्मचारियों को 13 सितंबर तक टीका लगवाना होगा या फिर उन्हें हर हफ्ते कोरोना टेस्ट कराना होगा। टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए, तभी वे काम पर लौट सकते हैं।
डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़
सीडीसी निदेशक रोशेल वेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मास्क को लेकर दिए गए अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
डेल्टा वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं
दरअसल, अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लए और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए यह ऑफर दिया गया है, ताकि लोग खासकर युवावर्ग वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए प्रेरित हो सकें। इस बीच, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मंगलवार से हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया।
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने पिछले डेढ़ साल से दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। अभी फिलहाल संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, लेकिन अभी भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है। लोगों को अभी भी पहले की तरह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और खुद को सैनिटाइज करते रहना होगा। बता दें कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काम कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है।