वैक्सीन पर Uber का ऑफर, कोरोना का टीका लगवाने पर मिलेगी ये सुविधा
कंपनी द्वारा दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए योग्य सभी नागरिकों को 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड दी जाएगी।
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरी रफ्तार से चल रहा है। जहां 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत हो गई। कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी Uber (उबर) ने एक बड़ा ऐलान किया हैं।
उबर कंपनी ने कहा है कि कंपनी द्वारा दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए योग्य सभी नागरिकों को 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड दी जाएगी।कंपनी का यह फैसला दिल्ली सरकार की मदद के लिए लिया गया है। Uber की तरफ से दिए जा रहे 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड के पैकेज का हाल ही में ऐलान किया गया है।
वैक्सीनेशन के लिए फ्री राइड
Uber ने दिल्ली सहित 34 शहरों में 10 करोड़ रुपये की फ्री राइड देने का ऐलान किया है। हाल ही में कंपनी ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली अफेयर, राज्य सरकार और लोकल एनजीओ के लिए मदद का ऐलान किया। Uber की तरफ से यह फ्री राइड उन लोगों को दी जाएंगी जो वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं। जिससे आप फ्री राइड लेकर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्रोमो कोड्स का यूज करना पड़ेगा। जिससे आपको यह फ्री राइट मिलेगी।
आने-जाने की फ्री ट्रीप
Uber के मुताबिक हर राइड की वैल्यू 150 रुपये है और हर राइडर को मैक्सिमम दो फ्री राइड्स मिल सकती हैं। आपको वैक्सीन सेंटर जाने और आने की फ्री ट्रिप मिलेगी। साथ ही कॉन्फर्मेशन के बाद फाइनल फेयर स्क्रीन दिखेगी, जिसमें डिस्काउंट भी शामिल होगा।
ऐसे मिलेंगी फ्री राइड
- Uber ऐप पर के टॉप लेफ्ट में जा कर Wallet सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद Add promo code का ऑप्शन सेलेक्ट करें। bottom में 10MV21V ऐड करना है।
- यह वैक्सीनेशन प्रोमोशन कोड दिल्ली एनसीआर के सभी Uber यूजर्स के ऐप में दिखेगा.
- कोड डालने के बाद होम स्क्रीन से नॉर्मली राइड बुक कर लें
- प्रोमो कोड रिटर्न ट्रिप के लिए भी लागू होगा