UP Election 2022 : PM नरेंद्र मोदी के निशाने पर सपा, कहा- 'हमारा काम, उनके कारनामे'..अब आप तय करें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल रैली Virtual Rally) कर रहे हैं। पीएम की रैली में एंट्री आज डिजिटल माध्यम से हुई है।;
UP Election 2022 LIVE : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल रैली Virtual Rally) कर रहे हैं। पीएम की रैली में एंट्री आज डिजिटल माध्यम से हुई है। वर्चुअल रैली के जरिए आज प्रधानमंत्री गौतमबुद्ध नगर सहित पांच जिलों के मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम के भाषण का लाइव प्रसारण सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत में किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी डिजिटल रथ (Digital Rath) के जरिए गली- मोहल्ले और गांव से शहर तक प्रधानमंत्री की बात पहुंचाने की तैयारी की है।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने डिजिटल रैली को संबोधित किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ।
अपराधी पूरे प्रदेश में सरेआम घूमते थे
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि 'उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले व्यापारी लुटता था। बेटियां घर से निकलने में घबराती थी। अपराधी पूरे प्रदेश में सरेआम घूमते थे। जब उत्तर प्रदेश दंगे की आग में जल रहा था, तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी। लेकिन, इन सालों में योगी सरकार ने अब यूपी को इन हालातों से बाहर निकाला।'
एक जीवंत संगठन का ये सबूत
पीएम मोदी ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ये पहली वर्चुअल रैली है। इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है। एक जीवंत संगठन का ये सबूत है।'
माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे
अपने संबोधन की शुरुआत के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी का हमला सीधे समाजवादी पार्टी और उसकी सरकार की तरफ मुड़ गया। उन्होंने कहा, 'कोई भूल नहीं सकता कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश को लेकर क्या-क्या चर्चा होती थी। पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे। उनका कहा ही सरकार का आदेश था। पांच साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी। माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।'
...यही समाजवाद का प्रतीक था
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब यह क्षेत्र दंगे की आग में झुलस रहा था। तब पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। पांच साल पहले गरीब हों या दलित, वंचित हो या पिछड़ों के घर, जमीन, दुकान, मकान सब पर अवैध कब्जा। यही समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन ख़बरें आती थी।'
'हमारा काम और उनके कारनामे'
प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं। उन्होंने कहा, 'हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी उत्तर प्रदेश की जनता, भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर बीजेपी के साथ हैं।' उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं। वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। आप देखें इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं।'
पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक फसल खरीदे
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'हमारा लक्ष्य था कि किसान को मिलने वाली सरकारी मदद में लूट बंद हो जाए। बेईमानी बंद हो। प्रदेश के छोटे किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी मदद मिले।' उन्होंने कहा, आज पीएम किसान सम्मान निधि से उत्तर प्रदेश के किसानों को 43000 करोड़ रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं। साल 2017 से पहले की तुलना में फसल दोगुनी से भी अधिक खरीद बीते पांच सालों में MSP पर की गई है। हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान का भी लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भी हमने तेजी से पूरा किया।'