Weather Today: यूपी-दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर IMD ने जारी की ये चेतावनी
Weather Alert : यूपी में अगले हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं है। वहीं चक्रवाती तूफान 'आसानी' के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका जताई गई है।
Aaj Ka Mausam 10 May 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में पारा और ऊपर चढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में इन सभी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव (Heat Wave) का प्रकोप भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather Forecast) को देखें तो राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) अगले कुछ दिनों तक बेहद गर्म रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक जहां कल दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। वहीं आज यह तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। इस दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में हीटवेव का प्रकोप भी जारी रहेगा। बता दें राजधानी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से बच्चों के स्कूल के समय में भी बदलाव कर दिया गया। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली वासियों के लिए यह अपील की गई है कि बहुत जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
लखनऊ समेत पूरे यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो 1 हफ्तों तक यूपी वासियों को गर्मी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, पश्चिमांचल तथा बुंदेलखंड के अलग-अलग जनपदों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान राज्य के इन सभी हिस्सों में तेज धूप रहने का भी अनुमान है जिसके कारण तापमान में कल के मुकाबले 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा भी हो सकता है। यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में आज मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) कल की तरह ही तपन भरा रहेगा। जहां कल लखनऊ का तापमान (Lucknow Temperature) 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वहीं आज तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस इजाफा होने का अनुमान है।
इस हफ्ते जारी रहेगा हीटवेव का प्रकोप
देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक लोगों को हीटवेव और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। मौसम पूर्वानुमान को माने तो राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में 10 मई से 12 मई के बीच हीटवेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। वहीं दक्षिणी हरियाणा तथा उससे सटे राजधानी दिल्ली और दक्षिणी पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 12 मई तक लू का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा 11 तथा 12 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका
जहां एक ओर देश के कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में लोगों को हर रोज भारी बारिश से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मेघालय, असम तथा अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 10 से 13 मई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मणिपुर में भी 13 मई तक लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि 11 से 13 मई के दौरान इन सभी क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान 'असानी' के कारण प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मई से 11 मई को आंध्र प्रदेश के तटीय के हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 10 मई को कई अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 11 मई से 12 मई के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आसपास के तटीय क्षेत्रों में हल्की है भारी बारिश होने की संभावना है।
इन सभी तटीय क्षेत्रों से सटे राज्यों में चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए चेतावनी में मछुआरों को लेकर खास हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की ओर से मछुआरों के लिए जारी चेतावनी में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 9 मई को पश्चिम मध्य बंगाल तथा दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में ना जाए। इसके अलावा मछुआरों को 10 मई से 12 मई के दौरान भी बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी में ना जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाली क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र तट से हटकर घर लौटने की सलाह मौसम विभाग की ओर से दी गई है।