Weather Today: राजधानी में आज और बढ़ेगी गर्मी, मगर देश के इन हिस्सों में बारिश का अनुमान
Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और समेत पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में आज भीषण लू का अनुमान है। जिसके कारण इन इलाकों में गर्मी और बढ़ेगी।
Weather Today 9 April : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी लखनऊ के मौसम की पूर्वानुमान को देखें तो कल के मुकाबले आज राजधानी लखनऊ में गर्मी और बढ़ सकती है। कल राजधानी में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के करीब था। वहीं आज अनुमान है कि लखनऊ में तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो जाएगा।
सुबह मौसम ठंडा मगर दोपहर में बरसेगी आग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं अन्य क्षेत्रों में आज भी लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का प्रकोप जारी रहेगा। इन सभी क्षेत्रों में सुबह मौसम ठंडा रहने का अनुमान है मगर दोपहर में गर्मी प्रचंड रहेगी। इन सभी क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने लू को लेकर लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
इन क्षेत्रों में कल हुई थी बारिश
चक्रवाती हवाओं के असर के कारण कल अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एवं दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। इन क्षेत्रों के कुछ-कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हुई थी। इन अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा कल कर्नाटक के उत्तरी तट केरल और कल आंतरिक उत्तरी क्षेत्रों समेत गोवा विदर्भ उड़ीसा और मराठवाड़ा में भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक इन क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है इस क्षेत्र के लोगों को फिलहाल अगले 48 घंटे तक गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।
देश के इस हिस्से में लू का अलर्ट
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इन क्षेत्रों में राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज भीषण लू का अनुमान है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में गर्मी के और बढ़ने का अनुमान है।