मेरठ: यूपी के मेरठ में एक छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बकरीद पर कुर्बानी का मीट बांट रही बच्ची को पड़ोसी लड़का बहला-फुसलाकर धर्मस्थल की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी युवक की जमकर धुनाई की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
बहला-फुसलाकर ले गया छत पर
-ढबाईनगर करीमनगर के रहने वाले एक व्यक्ति दिल्ली में मोबाइल की दुकान करता है।
-बकरीद के चलते मंगलवार को वह अपने घर आया हुआ था।
-बुधवार को छह साल की मासूम बच्ची कुर्बानी का मीट मोहल्ले में बांट रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर पास ही बने धर्मस्थल की छत पर ले गया।
-आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और वहां से भाग निकला।
-बच्ची ने घर पहुंचकर पूरा मामला बताया। कुछ देर बाद यही आरोपी युवक कुर्बानी का मीट मोहल्ले में बांट रहा था।
-बच्ची ने उसे पहचान लिया और परिजनों को बताया। परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद लोगों का हंगामा
-लोगों ने आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग करते हुए नौचंदी थाने पर हंगामा किया। उनकी पुलिस से जमकर नोकझोंक भी हुई।
-सिविल लाइन सीओ रामअर्ज थाने में पहुंचे। उन्होंने आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने का लोगों का आश्वासन दिया।
-पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। सीओ रामअर्ज के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि नहीं हो पाई है।
-परिजनों की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।