Bihar Crime News: HDFC बैंक में लूट, कर्मियों-ग्राहक को बंधक बनाकर एक करोड़ 19 लाख लूट ले गए बदमाश

Bihar crime News: फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के खजाने से एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिए।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shivani
Update:2021-06-10 13:46 IST

बैंक की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े बैंक लूटने का मामला सामने आया है। फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के खजाने से एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिए।

मामला बिहार के वैशाली जिले का है, यहां बदमाशों ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार को हाजीपुर में जरुआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा है। आज बैंक के खुलते ही बाइक सवार पांच बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और बैंक को अंदर से बन्द कर लिया। 

बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बदमाशों ने बनाया बंधक

बैंक कर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने एक ग्राहक और मौजूद बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक लाकर से एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं जिस ग्राहक को उन्होंने बंधक बनाया था उसके भी 44 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बेखौफी में हथियार लहराते हुए बैंक से फरार हो गए। 



उनके जाने के बाद बैंककर्मियों में तत्काल पुलिस को फोन कर बैंक लूट की जानकारी दी। सूचना होते ही मौके पर आसपास के थानों की पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं।

बैंक लूट की इतनी बड़ी वारदात से हर कोई सकते में है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जगह जगह चेक पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों को जांच के लिए मुस्तैद कर दिया गया है।

बता दें कि बुधवार की शाम पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बैंक मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद उसे लूट कर बदमाश फरार हो गए। 

जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र के करखियांव पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर (Punjab National Bank Manager Murder) की अज्ञात हमलावरों ने पिंडरई गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त की है ज़ब बैंक मैनेजर (Bank Manager Ki Hatya) जौनपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस के लूट (Loot) की वारदात से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक परिचितों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

ग्रामीण पुलि‍स अधीक्षक अमि‍त वर्मा ने बताया कि‍ करखियांव के पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर फूलचंद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी है। मैनेजर ने शाम करीब पांच बजे एक प्राइवेट गाड़ी को किराए पर लि‍या था। ड्राइवर गाड़ी लेकर बैंक पहुंचा तो मैनेजर ने जौनपुर की ओर चलने के लिए कहा। रास्ते में कैथोली गांव के पास रुके. यहां एक अन्य स्कार्पियो से कुछ लोग पहुंचे। मैनेजर के इशारा करने पर दूसरी स्कार्पियो में सवार दो लोग उसकी गाड़ी में ही आकर बैठ गए। दोनों के बैठने के बाद यूटर्न लेकर वापस चलने को कहा गया। पिंडराई गांव के पास दूसरी स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर मैनेजर की गाड़ी को रोक लिया। इसी बीच पहले से बैठे लोगों में से एक ने मैनेजर को गोली मार दी और उनके पास रखा बैग लूटकर अपनी स्कार्पियो से जौनपुर की तरफ फरार हो गए।

ड्राइवर से पूछताछ जारी

एसपी ग्रामीण के अनुसार बैंक मैनेजर के पास पैसों से भरा बैग भी था, जोकि‍ गाड़ी में ही मि‍ल गया है. बैंक के अधि‍कारि‍यों को बुलाकर पैसों की गि‍नती करायी गई है। प्रथम दृष्‍टया मामला आपसी रंजि‍श का मालूम पड़ रहा है। छानबीन चल रही है, जल्‍द ही हत्‍यारों की गि‍रफ्तारी कर ली जाएगी। मृतक बैंक मैनेजर फूलचंद राम जौनपुर के जलालपुर के रहने वाले थे। घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर फूलपुर, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा भी घटनास्‍थल पर पहुंच गये। पुलि‍स अधिकारी घटना के सम्बन्ध में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं। स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर सहि‍त दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News