बीएसपी का प्रत्याशी मेरठ से अगवा, घरवालों ने किया हाइवे जाम

Update: 2016-07-12 21:33 GMT

मेरठः बुढ़ाना विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी मो. आरिफ का अज्ञात बदमाशों ने मेरठ बाइपास पर अपहरण कर लिया। उनकी एसयूवी डाबका गांव के पास लावारिस मिली। परिजनों की सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरिफ की तलाश की। काफी तलाश के बावजूद आरिफ का पता नहीं चला। आरिफ के न मिलने पर परिजनों ने बाइपास पर हाइवे जाम कर दिया। बाद में किसी तरह सीओ ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

क्या है घटना?

-मोहम्मद आरिफ मंगलवार दोपहर दिल्ली से बुढ़ाना आ रहे थे।

-रिश्तेदार साजिद से सरधना चौराहे पर मिलने के लिए कहा।

-काफी देर तक नहीं पहुंचने और फोन न मिलने पर साजिद ने आरिफ के घरवालों को जानकारी दी।

-आरिफ को तलाश करते हुए घरवाले मेरठ पहुंचे।

-डाबका गांव के पास घरवालों को आरिफ की गाड़ी खड़ी मिली।

बदलती रही मोबाइल की लोकेशन

-पुलिस ने आरिफ की तलाश करनी शुरू की।

-मोबाइल सर्विलांस पर लिया गया, जिसकी पहली लोकेशन तेज विहार कॉलोनी में मिली।

-कुछ देर बाद मोबाइल की लोकेशन खटिकपुरा हो गई। बाद में लोकेशन मिलनी बंद हो गई।

-आरिफ के घरवालों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। मंगलवार देर रात थाने में अगवा किए जाने की तहरीर दी।

-घरवालों के मुताबिक आरिफ दिल्ली से 10 लाख रुपए लेकर बुढ़ाना आ रहे थे।

Tags:    

Similar News