केरोसीन डाल कर जलाये गये युवक की मौत, दबंग मांग रहे थे 700 के 12000 रुपये

प्रभु दयाल ने अपने बयान में बताया है कि दबंगों ने उस पर केरोसीन तेल डाल कर उसे आग लगा दी। जलाये जाने से पहले उसे घर से ले जाकर तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा। दबंग 700 रुपए उधार के बदले 12000 रुपये मांग रहे थे।;

Update:2017-02-24 16:39 IST

फ़िरोज़ाबाद: शुक्रवार को करीब 80 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती युवक की शनिवार को मौत हो गई। युवक ने कुछ लोगों के नाम लेकर उन पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने बताया था कि कर्ज अदा न कर पाने से नाराज दबंगों ने केरोसीन डाल कर आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिंदा जलाने की कोशिश

-थाना लाइन पार के संतनगर निवासी प्रभु दयाल को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था।

-प्रभु दयाल ने अपने बयान में बताया था कि दबंगों ने उस पर केरोसीन तेल डाल कर उसे आग लगा दी।

-पीड़ित ने बताया कि जलाये जाने से पहले उसे घर से ले जाकर तीन लोगों ने बुरी तरह पीटा।

-पीड़ित प्रभु दयाल ने बताया कि वह सतीश नाम के व्यक्ति के पास चूड़ी का काम करता था।

-पीड़ित ने ठेकेदार से 700 रुपए उधार लिये थे, जिसके बदले वे 12000 रुपये मांग रहे थे।

-रुपये न देने पर दबंग उससे लगातार बीमारी में भी काम कराते रहे।

-इसके बाद भी रुपये कम नहीं हो रहे थे और मजदूरी का समय बढ़ता जा रहा था।

मुकदमा दर्ज

-फिर उसे पैसे न देने के लिये मारा-पीटा गया और जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

-एसडीएम फिरोजबाद सुनील कुमार ने अस्पताल में पीड़ित का बयान दर्ज किया था।

-शनिवार को झुलसे प्रभु दयाल की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News