गोरखपुरः कोतवाली क्षेत्र के खूनीपुर मोहल्ले में स्थित एक डेन की शॉप में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक बच्ची ने बड़ी सफाई से एक लाल रंग के लैपटॉप को चुराकर अपने बैग में रख लिया और कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें... CCTV: BKD गैंग ने व्यापारी से मांगे दो करोड़,न देने पर की फायरिंग
इस दौरान दुकान पर बैठे कर्मचारी को बच्ची के साथ आए दंपति ने अपनी बातों में फसाए रखा। एक महीने बाद जब स्टॉक की चेकिंग हुई तो एक लैपटॉप कम निकला। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शॉप के मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज निकलवाया तो इसका खुलासा हुआ।
क्या है पूरा मामला
-खूनीपुर कोतवाली निवासी संजय जालान लैपटॉप के होलसेल विक्रेता हैं।
-बीते दिनों शाम के तकरीबन 5 बजे एक महिला एक पुरुष उनकी शॉप पर आए।
-महिला की गोद में एक बच्चा था, एक अन्य बच्ची करीब 12 साल की भी उनके साथ शोरूम में दाखिल हुई।
-महिला और पुरुष ने काउंटर पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारी को अपनी बातों से उलझाए रखा।
-इस दौरान कर्मचारी का फोन आया और वह बात करने लगी।
-मौका पाकर दंपति के साथ आई बालिका ने लाल रंग का एक लैपटॉप चुराकर बैग में रख लिया।
-इसके बाद सभी बहाना कर शो रूम से बाहर चले गए।
-लैपटाॅप की कीमत 28 हजार रुपए थी।
दुकान मालिक संजय जलान ने क्या कहा
-रात को जब स्टाक देखा गया तो एक DELL का लैपटॉप कम मिला।
-हमारे सभी कर्मचारी पुराने और भरोसेमंद थे। इसलिए मेरा शक उनपर बिल्कुल नहीं गया।
-दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो उसमें साफ दिख रहा था कि एक बच्ची लैपटॉप को चुरा रही है।
-इस मामले में कोतवाली में तहरीर दिया है लेकिन cctv फुटेज में चेहरा साफ न आने की बात कहकर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।