गोरखपुर: गोरखपुर सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड 14 में जमीनी विवाद में दबंग ने रविवार को फायरिंग कर सभासद व उसके एक मजदूर को गोली मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सहजनवा वार्ड 14 निवासी गोपाल जायसवाल व मनोहर अग्रवाल के बीच जमीन को लेकर काफी सालों से विवाद चल रहा था। गोपाल जायसवाल के मकान के पीछे भूषण अग्रवाल निवासी बड़हलगंज की जमीन पड़ती है। जिसको मनोहर अग्रवाल कब्जा करना चाह रहा था। किसी कागज पर लिख कर मनोहर अग्रवाल लाये थे। कब्जे के दौरान गोपाल गुप्ता का एक आदमी दिलीप लँगड़ा ने विरोध कर दिया। तो मनोहर ने उसे पीट दिया। जिसका गोपाल जयसवाल ने विरोध किया। बहस होते होते कुछ दूर तक लोग चले गए। विवाद बढ़ने पर मनोहर अग्रवाल ने पास रखे पिस्टल से गोपाल जायसवाल और उनके आदमी बलेल तुरहा पर फायरिग शुरू कर दी। जिससे गोली लगने से दोनों जमीन पर गिर कर तड़पने लगे।
आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
सभासद को गोली लगते देख ग्रामीणों ने मनोहर को पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी सहजनवा ले गयी। हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।