हरदोई: जिले में लाइन हाजिर चल रहे एक सिपाही ने पुलिस लाइन में अपने सरकारी क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से लाइन हाजिर चल रहा था। जिसके चलते डिप्रेशन में था। जानकारी मिलते ही एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।फिलहाल सिपाही ने आत्महत्या क्यों की इसकी तफ्तीश चल रही है।
तीन माह से था लाइन हाजिर
जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिला निवासी संदीप यादव (30 वर्ष) तीन महीने से लाइन हाजिर चल रहा था। जिसके चलते वह तनाव में था। शनिवार को उसने पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर में एक गमछे से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अलोक प्रियदर्शी एएसपी ज्ञानंजय सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।घटना से हड़कंप मचा हुआ है।फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मामले की फोरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी हुई है।