UP : जमीन विवाद में दरोगा ने चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा, चाचा और भाई घायल, अरेस्ट

मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात जमीन विवाद में एक दरोगा ने अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी और अपने चाचा और भाई को घायल कर दिया।;

Update:2017-05-21 19:12 IST

मऊ: मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में बीती शनिवार रात जमीन विवाद में एक दरोगा ने अपने चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी और अपने चाचा और भाई को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दरोगा सुभाष राम को हत्या में प्रयुक्त बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत चकभदवा गांव निवासी अनिरुद्ध (40) मुंबई में रहते थे। वो भतीजी की शादी में शामिल होने विगत सप्ताह गांव आए थे। उनका चचेरा भाई सुभाष राम श्रावस्ती जनपद में पुलिस विभाग में तैनात था।

क्या है मामला?

-अनिरुद्ध और सुभाष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

-शनिवार की रात विवाद के दौरान सुभाष राम ने दोनाली बंदूक से अनिरुद्ध पर फायर कर दिया, जिसमें अनिरुद्ध की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

-अनिरुद्ध के पिता सतई राम व भाई विजय घायल हो गए।

-मामले में पुलिस ने आरोपी दरोगा सुभाष राम को गिरफ्तार कर लिया है।

-पुलिस ने कहा है कि उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है।

सैजन्य- आईएएनएस

Tags:    

Similar News