क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किए 3 रोमानियन नागरिक, बरामद किए 353 नकली ATM कार्ड
गोरखपुरः नेपाल की सीआईबी क्राईम ब्रांच ने तीन रोमानियन नागरिक को अरेस्ट किया है। इनके पास से 353 नकली एटीएम कार्ड, डाटा चोरी करने के आधुनिक कैमरे, और 3 लाख नेपाली रूपया बरामद किया गया हैं।
नेपाल के भैरहवा नगर में इमोफ मोर्उ, एलेक्स किष्टेन, गिता हुजम नामक युवकों को अरेस्ट किया गया। धमेल स्थित तारा होटल पर छापा मार कर 353 नकली एटीएम कार्ड के अलावा आधुनिक कैमरे, तीन लाख नेपाली रूपया, 10 हजार यूरो, 25 हजार अमेरिकन डालर बरामद किया।
क्या कहते हैं धमेल स्तिथ इन्वेस्टमेंट बैंक के प्रबन्धक विजेन्द्र सिलवाल?
सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि एक विदेशी नागरिक लगातार 10 एटीएम कार्ड से पैसा निकाला। इतने एटीएम कार्ड से पैसा निकाले जाने पर शंका हुई। तो डीआईजी नवराज सिलवाल को सूचना दी गई। विदेशी नागरिक के बारे में सूचना के आधार पर तुरंत क्राईम ब्रांच केसीआईवी के अधिकारियों ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। इस घटना के बाद 35 लाख एटीएम के डाटा चोरी की खबर मिली, जिससे हड़कंप मच गया। आधिकतर बैंको ने एटीएम के पिन कोड बदल डाले हैं।
क्या कहा नेपाल के डीआईजी नवराज सिलवाल?
उन्होंने लोगो को सलाह दिया कि एटीएम कार्ड धारक सतर्क रहें। अपने अपने खातों को चेक कर लें और पुलिस को बताएं।