VIDEO: युवती से छेड़छाड़ के बाद हंगामा, जम कर हुई मनचले की धुनाई

सोमवार सुबह मोहल्ले की एक युवती दुकान से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी। मोहल्ले के ही एक मनचले ने दुकान पर खड़ी युवती पर भद्दा कमेंट कर दिया। युवती ने घर जाकर युवती ने छोड़छाड़ और भद्दी टिप्पणियों की जानकारी परिजनों को दी। जम कर हुई मारपीटV -सूचना पाकर युवती के परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए और मनचले को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी।;

Update:2016-12-26 14:21 IST

आगरा: छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले को युवती के घर वालों ने पकड़ लिया और जम कर धुना। हालांकि, स्थानीय होने के कारण मौके पर लड़के के घर वाले भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई। मामला पुलिस में दर्ज करा दिया गया है।

मनचले की धुनाई

-मामला थाना एतमादउद्दौला इलाके के नगला देवजीत का है।

-सोमवार सुबह मोहल्ले की एक युवती दुकान से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी।

-मोहल्ले के ही एक मनचले ने दुकान पर खड़ी युवती पर अश्लील कमेंट कर दिया।

-युवती ने घर जाकर छोड़छाड़ और भद्दी टिप्पणियों की जानकारी परिजनों को दी।

जम कर हुई मारपीट

-सूचना पाकर युवती के परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए और मनचले को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी।

-चूंकि मनचला भी मोहल्ले का था, इसलिए उसकी पिटाई की खबर उसके घर तक पहुंच गई।

-मौके पर मनचले के घर वाले भी पहुंच गए और दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए।

-बड़ी संख्या में जुटे दोनों पक्षों के लोगों में देर तक जम कर मारपीट होती रही।

-स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

-इसके बाद दोनों ही परिवारों के लोग शिकायत के लिए थाना एतमादउद्दौला पहुंचे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए पिटाई का वीडियो और कुछ और फोटोज...

Full View

Tags:    

Similar News