जानलेवा जश्न, बारातियों ने ही कर दी आतिशबाज की पीट पीट कर हत्या
बारात में अगवानी के समय बारातियों और आतिशबाज युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते बारातियों ने युवक को लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।;
फतेहपुर: यूं तो आतिशबाजी जश्न का प्रतीक होती है, लेकिन फ़तेहपुर में यही जश्न एक आतिशबाज के लिए मौत का सबब बन गया। रंगबिरंगी आतिशबाजी से जश्न का माहौल बनाने वाला आतिशबाज खुद ही खून में रंग गया। जिनके लिए वह रोशनी बिखेर रहा था, उन्हीं बारातियों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। महज इसलिए कि आतिशबाज ने बारातियों का कोई हुक्म टाल दिया था।
यह भी पढ़ें...लड़की से रेप, हत्या मामला: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब गिरफ्तार, भेजे गए जेल
जानलेवा जश्न
रसूल पुर गांव से एक बारात भदबा गांव आई थी।
बारात के साथ आतिशबाज भी था। सुधवा गांव निवासी यह आतिशबाज पूरे रास्ते बारातियों के आगे आगे आतिशबाजी करता चल रहा था।
बारात में अगवानी के समय बारातियों और आतिशबाज युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते बारातियों ने युवक को लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।
यह भी पढ़ें...MLA हत्या: लालू के करीबी RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह सहित दो अन्य को उम्रकैद
हत्या से दहशत
युवक की निर्ममता पूर्वक हत्या का दृश्य देख गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
लेकिन पुलिस सूचना देने के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें...BSP नेता की पत्नी और 4 बच्चों समेत हत्या, जांच में जुटी पुलिस, लाश की तलाश जारी
परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद युवक की गला दबा कर हत्या की गई है।
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और क्षेत्राधिकारी समर बहादुर का दावा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेकिन फिलहाल इस निर्मम और दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।