Hapur News: हापुड़ की नवीन मंडी में गुड़ व्यापारी के यहां पांच लाख की चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने में जुटी

Hapur News Today: गुड़ व्यापारी के यहां चोरी की सुचना मिलने पर व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गईं। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-15 14:31 IST

Hapur News Today Five Lakh Rupees Stolen from Jaggery Trader in Naveen Mandi Complex ( Photo- Social Media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में नवीन मंडी परिसर स्थित गुड़ व्यापारी की दुकान में दिन दहाड़े चोर चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया और पुलिस चोर की धूल तक नही पा सकी। शायद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी भी मिल जाती पर मंडी परिसर के बाहर बनी चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे तो शो-पीस ही बने हुए हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जाँच की बात कह रही है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग के रहने वाले कुलदीप की नवीन मंडी में गुड़ की फर्म है। जिसका नाम कुलदीप ट्रेडर्स है। बुधवार की सुबह वह घर सें अपनी दुकान पर पांच लाख रूपये थैले में लेकर गए थें।रुपयों सें भरे थैले को उन्होंने गल्ले के समीप रख दिया था इसी बीच एक किसान की गुड़ की ट्रॉली वहाँ आ गईं। जिसको लेकर किसान सें बातचीत करने लगें थें और गुड़ उतरवाने के लिये प्लेटफार्म पर चले गए थें। गुड़ उतरवानें के बाद व्यापारी अपनी दुकान पर पहुँचे तों देखा गल्ले का ताला टुटा पड़ा था और वही रुपयों सें भरा थैला गायब देखकर उनके होश उड़ गए।गुड़ व्यापारी के यहां चोरी की सुचना मिलने पर व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गईं। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

चोरी की जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा नें बताया कि गुड़ व्यापारी के यहां हुई चोरी के मामले में जाँच की जा रही है।घटना वाले क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खागाले जा रहे हैं। जल्द हीं चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News