फिटनेस तो वाकई में चैलेंज है यूपी के आईपीएस अधिकारियों के लिए

Update: 2018-06-15 12:32 GMT

शारिब जाफरी

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में लोगों के सामने फिटनेस चैलेंज दिया है, खासकर ४० वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले आईपीएस अफसरों के लिए। चैलेंज यही है कि ये अफसर ट्वीट करके दिखाएं कि वे कितने फिट हैं और फिटनेस के लिये क्या करते हैं।बहरहाल, यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने मोदी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है और अपने मातहतों के समक्ष ये चैलेंज डाल दिया है।

वैसे, यूपी पुलिस के लिये फिटनेस वाकई में एक चैलेंज से कम नहीं हैं।आईपीएस अफसरों की बात करें तो कुछ तो बेहद फिट नजर आते हैं लेकिन तमाम को देख कर लगता है कि फिटनेस से इनका कोई नाता नहीं है। newstrack.com ने चुनिंदा दस फिट अफसरों और दस ही ‘सामान्य’ अफसरों को छांटा है।सामान्य इसलिये क्‍योंकि इनका डील-डौल ‘फिटनेस’ जैसा तो नहीं दिखता। आइए जानते हैं इनके बारे में :

फिट अफसर

१. नवनीत सिकेरा, आईजी पुलिस हेड क्वार्टर इलाहाबाद, उम्र 46 वर्ष

२. विजय सिंह मीणा, आईजी रेंज वाराणसी, उम्र 46 वर्ष

३. आशुतोष पाण्डेय, एडीजी टेक्निकल सर्विस, उम्र 51वर्ष

४. ए.सतीश गणेश, आईजी पीएसी, उम्र 49 वर्ष

५. दलजीत चौधरी, एडीजी आईटीबीपी, उम्र 52वर्ष

६. उमेश कुमारसिंह, एसपीबिजनौर, उम्र 59 वर्ष

७. जेरवीन्द्र गौड़, एसएसपी मुरादाबाद, उम्र 45वर्ष

८. राजीव मल्होत्रा, एसपी एसीओ, उम्र 52वर्ष

९. अपर्णा कुमार, डीआईजी आईटीबीपी, उम्र 43वर्ष

१०. आनन्द कुमार, एड़ीजी क़ानून व्यवस्था, उम्र 54वर्ष

११. राज कुमारविश्वकर्मा, एडीजीपीएसी, उम्र 54वर्ष

सामान्य

१. ओम प्रकाशसिंह, डीजीपी, उम्र 58 वर्ष

२. भावेश कुमार सिंह, डीजी इंटेलीजेंस, उम्र 58 वर्ष

३. राजेन्द्र पाल सिंह, डीजी ईओडब्लू, उम्र 54वर्ष

४. सत्य नारायण साबत, एडीजी इलाहाबाद, उम्र 53 वर्ष

५. गोपाल लाल मीणा, एडीजी स्पेशल इन्कवायरी, उम्र 55 वर्ष

६. अनिल कुमार अग्रवाल, एडीजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, यानि 55 वर्ष

७. राजीव कृष्णा, एडीजी लखनऊ, उम्र 54वर्ष

८. प्रेम चंद्र मीणा, एडीजी पुलिस आवास निगम, उम्र 54वर्ष

९. राजेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी मेरठ उम्र 57 वर्ष

१०. दीपक रतन, सहायक डीजीपी, उम्र 44वर्ष

Similar News