बारातियों ने शादी में मचाया इस कदर उत्पात, तीन बाराती पहुंचे हवालात

Update:2017-07-04 13:24 IST

बहराइच: बारातियों के दो पक्षों में महंगे जूते, चश्मे और कपड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के दौरान ही मारपीट शुरू हो गई। एक-दूसरे ने लूटपाट का आरोप भी मढ़ा। जिसके चलते हंगामा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीन थानों की पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी।

पूरी रात गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर हंगामा करने वाले तीन आरोपियों को लूटपाट व मारपीट की तहरीर स्थानीय पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैसे शुरू हुआ उत्पात

-खबरों के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जाफांटा में बरसाती की बेटी की रविवार को शादी नान्हू गांव से बारात आई थी।

-फूलमालाओं से बारातियों का स्वागत हुआ। हंसी खुशी का माहौल था।

-फजरअली सेख के पुत्र से निकाह की रस्म शुरू हुई।

-बारातियों में ज्यादातर लोग मुंबई, दिल्ली, पुणे, राजकोट आदि स्थानों पर कमाई करने वाले भी शामिल थे।

-बारातियों में आपस में महंगे जूते, चश्मे वा कपड़े के वर्चस्व के लिए कहासुनी वा तकरार होने लगी।

-कहासुनी के दौरान वर्चस्व को लेकर मारपीट इतनी बढ़ गई कि हंगामा शुरू हो गया।

-अफरातफरी मच गई। गांव के लोगों ने 100 नंबर डायल कर सूचना दी।

पुलिस भी नहीं पा सकी झगड़े पर काबू

-पुलिस वैन मौके पर पहुंची लेकिन हंगामे पर काबू नहीं पाया जा सका।

-इस पर रुपईडीहा, मल्हीपुर, और नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर बुलाई गई।

-हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने किसी प्रकार काबू पाया।

-उत्पात मचा रहे तीन लोगों को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया।

-दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है।

-दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

क्या है थानाध्यक्ष का कहना

थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि एक पक्ष से कलीम खां पुत्र तहसीलदार खान निवासी खैरा भौखला थाना रामगांव व दूसरे पक्ष से मुन्ना उर्फ हसन अली निवासी नान्हू जोत कोतवाली नानपारा मकबूल पुत्र भौदू निवासी मिर्जाफाटां थाना नवाबगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News