33 हजार केवी लाइन के 33 खंभों के तार चोरी, बिजली विभाग में हड़कंप

Update: 2018-10-18 12:50 GMT

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के आलमनगर रोड स्थित राजवाहे के निकट बुधवार रात 33 हजार किलोवाट के 33 खंभों से तार चोरी कर लिए गए। चोरों में पुलिस का ख़ौफ़ कितना है ये अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। चोर बड़ी आराम से 33 खम्बो के तार को बड़ी आराम से चोरी करके ले जाते हैं। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने की बात कर रही है।

ये है मामला

आपको बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर में 33 हजार किलोवाट की विद्यु्त लाइन तैयार की जा रही है। यह काम एक निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है। बुधवार रात चोरों ने इस लाइन के 33 खंभों से तार चोरी कर लिए बृहस्पतिवार सुबह जब कर्मचारी काम करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बुधवार रात को 33 खंभों से बिजली के तार चोरी होने का पहला मामला नहीं है। चार दिन पूर्व भी रामलीला देखकर घर लौट रहे ग्रामीणों ने बहादुरगढ़ के जंगल में बिजली के तार चोरी कर रहे बदमाशों को देखा था। ग्रामीणों को देखकर चोर उस समय भाग गए थे। इसके बावजूद पुलिस नहीं तारों की चोरी रोकने के प्रबंध नहीं किए। इस घटना से पुलिस के गश्त करने के दावों की पोल खुल गई है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी मनु चौधरी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News