एक और पत्नी पर टूटा दहेज का कहर, मांग पूरी न होने पर पति ने धोखे से पिलाया तेजाब

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दवा के बहाने धोखे से पत्नी को तेजाब पिला दिया। तेजाब पीते ही पत्नी की हालत बिगड़ गई। वह मदद के लिए चीखने लगी। चीख सुन कर पड़ोसी साहिल के घर पहुंच गए। इस बीच शोर शराबे का फायदा उठा कर हैवान पति फरार हो गया। लेकिन पड़ोसियों ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।;

Update:2016-10-17 20:30 IST

शाहजहांपुर: दहेज न मिलने पर एक पति पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता रहा और मांग पूरी न होने पर उसे धोखे से तेजाब पिला दिया। मामला शाहजहांपुर की रेलवे कॉलोनी का है। सोमवार को हुई इस घटना में पति फरार हो गया है। महिला की हालत नाजुक है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

दहेज के लिए बना हैवान

-थाना सदर बाजार क्षेत्र की रेलवे कालोनी में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दवा के बहाने धोखे से पत्नी को तेजाब पिला दिया।

-आरोपी साहिल रिलायंस टावर में काम करता है।

-बताया जा रहा है कि साहिल अपनी पत्नी फराहनाज के साथ दहेज के लिए लगातार मारपीट करता रहता था।

-सोमवार को साहिल ने पत्नी को तेजाब पिला दिया।

-तेजाब पीते ही पत्नी की हालत बिगड़ गई। वह मदद के लिए चीखने लगी। चीख सुन कर पड़ोसी साहिल के घर पहुंच गए।

-इस बीच शोर शराबे का फायदा उठा कर हैवान पति फरार हो गया। लेकिन पड़ोसियों ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।

पीड़िता की हालत नाजुक

-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

-परिजनों का आरोप है कि साहिल दहेज की मांग को लेकर फराह को लगातार मारता पीटता था।

-जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पत्नी को मारने की नीयत से साहिल ने उसे तेजाब पिला दिया।

-मामले में पीडिता के पिता ने अपने दामाद साहिल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।

-थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर अरूण कुमार के अनुसार पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News