Jalaun Crime News: झाड़ियों में फंसा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

शिनाख्त के दौरान कपड़ों से मिले आधार कार्ड से हुयी मृतक की पहचान

Written By :  Afsar Haq
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-06-09 13:50 IST

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में नहर किनारे झाड़ियों में युवक का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। झाड़ियों में फंसे शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के सिकरी गाँव के निकट से निकलने वाली नहर व मंगला नाले पर बने पुल के नजदीक सुबह के टाइम पर किसान खेतों में पानी लगाने के लिए नहर पर काम कर रहे थेे। तभी अचानक उनकी नजर झाड़ियों में फंसी लाश पर गयी। शव को देख आनन-फानन में किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शव की शिनाख्त के दौरान कपड़ों से मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई। रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस आस-पास ग्रामीणें से पूछ ताछ कर रही है।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News