Jalaun Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, मोबाइल व नगदी बरामद

बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर 17 मोबाइल फोन और 30000 रुपए की चोरी की थी

Written By :  Afsar Haq
Published By :  Pallavi Srivastava
Update: 2021-06-17 10:37 GMT

Jalaun Crime News: जिले में लगातार बढ़ रहे हैं आपराधिक मामले जिसको देखते हुए जिले की पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। रोज रात में पुलिस टीम बनाकर गश्त पर भी निकलती है। फिर भी अपराधी पुलिस को चकमा देकर अपराध को अंजाम दे ही देते हैं। चोरी का एक मामला जालौन जिले से सामने आया है। बीती रात माधौगढ़ कस्बे में एक मोबाइल फोन की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने शटर के ताला तोड़ 17 मोबाइल फोन और 30000 रुपए चोरी कर पुलिस को चुनौती दी थी। मगर पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए एक शातिर दिमाग बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।

बता दें कि जालौन क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिद नसरीन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर एक शातिर दिमाग बदमाश को माल एवं नगदी सहित गिरफतार किया गया है घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि कल माधौगढ़ कस्बे में एक मोबाइल फोन की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने शटर के ताले चटकाकर 17 मोबाइल फोन और 30000 रुपए चोरी कर ली गयी थी पीड़ित दुकानदार द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर इस मामले को क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिद नसरीन ने चुनौती के रूप में स्वीकार कर टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक शातिर दिमाग बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 13 मोबाइल फोन और 15000 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की सूचना पर उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। मीडिया में खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिद नसरीन ने बताया कि सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश किया गया है।

Tags:    

Similar News