Jalaun Crime News : बदमाशों के हौसले बुलंद, बस में महिला के पर्स से उड़ाए 31 हजार रुपए

Jalaun Crime News : जालौन मायके जा रही एक महिला से रास्ते में बस से सफर के दौरान 31 हजार की टप्पेबाजी हो गई।

Reporter :  Afsar Haq
Published By :  Shraddha
Update:2021-06-15 23:22 IST

महिला के पर्स से 31 हजार की नकदी टप्पेबाजों ने किया पार 

Jalaun Crime News : जालौन मायके जा रही एक महिला से रास्ते में बस से सफर (travel by bus) के दौरान 31 हजार की टप्पेबाजी (rumbling) हो गई। जब उसने पर्स खोला तो हड़कंप मच गया बस से उतर कर महिला चीखने चिल्लाने लगी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए महिला की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जालौन के कोच कोतवाली क्षेत्र में जानकारी के अनुसार थाना डकोर निवासी जुली देवी पत्नी अजय कुमार राठौर मंगलवार को अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ मायके ग्राम क्योलारी थाना रेंढर जाने के लिए बस नंबर यूपी 92 एटी 0599 में सफर कर रही थी। उरई से कोंच आते समय रास्ते में टप्पेबाजों ने महिला के पर्स से 31 हजार की नकदी पार कर दी।

महिला ने कोंच आ कर मारकंडेश्वर तिराहे पर देखा तो पर्स से रुपये गायब मिला। महिला सड़क पर खड़े होकर चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर बस का स्टाफ और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठे हो गई सूचना पर कोतवाल बलिराज शाही, सागर चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पीड़ित महिला से पूरी जानकारी करने के बाद और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

Tags:    

Similar News